छत्तीसगढ़ के चार राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों के जिलों मे एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी;

Update: 2018-08-28 17:47 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों के जिलों मे एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है।

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार कल के कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। हालांकि एक ऊपरी हवा का च्रक्रवाती घेरा उत्तरी आंतरिक ओड़ीसा एवं उसके आसपास बना है, जो समुद्र तल से 4.5 किमी. ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटे के लिये छत्तीसगढ के बिलासपुर और सरगुजा संभागों के जिलों मे एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

स्थानीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक यू के पाण्डेय ने आज यहां चेतावनी जारी करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त को भी इस बारे में सतर्क किया है।

Tags:    

Similar News