दिल्ली समेत कई किसान मोर्चा पर तूफान व बारिश से भारी नुकसान
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली की सीमाओं पर बारिश और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है;
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली की सीमाओं पर बारिश और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जिधर किसानों की संख्या बॉर्डर पर फिर बढ़ने लगी है तो वहीं हाल ही में आई बारिश और तेज गति से हवा चलने के कारण किसानों के टेंट उखड़ गए। जिसके बाद किसानों ने अपने समर्थकों से धरना स्थलों पर मदद पहुंचाने की अपील की है। सिंघू व टिकरी बॉर्डर पर मुख्य मंच सहित किसानों के बड़ी संख्या में टेंट क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि, "यह वह समय है जब भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव की अपनी रणनीति में व्यस्त है। केंद्र सरकार ने किसानों के मुद्दों को दरकिनार करते हुए चुनावी मुद्दों पर को ज्यादा जरूरी समझा है।"
किसान आंदोलन के 6 महीने होने के बाद भी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का लगातार आना जारी है। वही एसकेएम के अनुसार, देश-दुनिया के कई हिस्सों में किसानों और किसान समर्थकों ने सक्रियता दिखानी शुरू की है। जिन जगहों पर कोविड लॉकडाउन नहीं है वहां पर किसानों ने शारीरिक रूप से उपस्थिति दर्ज कर हड़ताल की है। वही कई संगठनों ने ऑनलाइन वेबिनार, सेमिनार और अन्य प्लेटफार्म पर किसान आंदोलन के समर्थन में कार्यक्रम किए हैं।
दरअसल तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।