भारत, पाकिस्तान के बीच एलओसी पर भारी गोलीबारी

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की ओर से शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी की गई;

Update: 2018-09-30 00:07 GMT

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की ओर से शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी की गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के कर्नाह सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया। 

सूत्रों ने बताया, "कर्नाह सेक्टर के साधपोरा में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए उन्होंने छोटे हथियार, स्वचालित बंदूक और मोर्टार का इस्तेमाल किया।"

सूत्रों ने कहा, "हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अंतिम रिपोर्ट आने तक इलाके में भारी गोलाबारी जारी थी।"

Full View

Tags:    

Similar News