गांधीनगर में उद्योग भवन में लगी भीषण आग
गुजरात के गांधीनगर में सेक्टर-11 के उद्योग भवन में पहली मंजिल पर रविवार को अचानक भीषण आग लग गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-31 14:01 GMT
गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में सेक्टर-11 के उद्योग भवन में पहली मंजिल पर रविवार को अचानक भीषण आग लग गयी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेशभाई मोढ ने बताया कि उद्योग भवन के ब्लॉक-5 की पहली मंजिल पर गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की रिकवरी ब्रांच में आज तड़के किसी कारण से आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक रिकवरी ब्रांच का सारा सामान और रिकॉर्ड रूम का कुछ सामान जलकर खाक हो गया। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।