भारी मात्रा में शराब बरामद,4 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में लागू शराबबंदी के मद्देनजर पुलिस की चौकस कार्रवाई की बदौलत आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 14:02 GMT
पटना । बिहार में लागू शराबबंदी के मद्देनजर पुलिस की चौकस कार्रवाई की बदौलत आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में चाननटांड़ के निकट तलाशी अभियान के दौरान एक निजी वाहन से 1000 पाउच देशी शराब के साथ दो तस्करों विपुल और अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक हजार पाउच देशी शराब झारखंड के गिरिडीह से बिहार के नालंदा ले जा रहे थे।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।