उच्च न्यायालय में 69 हजार अध्यापकों की भर्ती मामले की सुनवाई जारी
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 69 हजार अध्यापकों की भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के उत्तर गलत होने के आधार पर चुनौती याचिकाओं पर बुधवार से बहस जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-27 22:21 GMT
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 69 हजार अध्यापकों की भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के उत्तर गलत होने के आधार पर चुनौती याचिकाओं पर बुधवार से बहस जारी है।
अंशू सिंह व 29 अन्य सहित छह याचिकाओं की सुनवाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने की। याचिका की सुनवाई 28 मई को होगी।
याची की तरफ से कहा गया कि ऐसे ही मामले में न्यायालय ने सरकार से जानकारी मांगी है। न्यायालय ने याचिका को सुनवाई के लिए 28 मई को पेश करने का आदेश दिया है।