एनआरएचएम घोटाले की नहीं हुई सुनवाई
एनआरएचएम घोटाले के दो मामलों में विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई, लेकिन किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हुई....
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 11:39 GMT
गाजियाबाद। एनआरएचएम घोटाले के दो मामलों में विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई, लेकिन किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हुई। क्योंकि इस समय कोर्ट के पीठासीन अधिकारी पवन कुमार तिवारी अवकाश पर चल रहे हैं। बुधवार को करोड़ों रुपए के घोटाले में आरोपी व पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा सहित कई आरोपी पेश हुए।
लाखों के घोटाले मामले में जौनपुर के पूर्व सीएमओ डा. एसएन उपाध्याय पेश हुए। अदालत में गवाही के लिए आने वाले इंजीनियर शिवशंकर ने हाजिरी माफी दी थी। दोनों मामलों में अगली सुनवाई जुलाई में होगी।
आरोपियों की फाइल पीठासीन अधिकारी की कोर्ट में पेश की गई, जहां से अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तारीख लगा दी।