ममता बनर्जी का 'मीम' पोस्ट करने वाली बीजेपी नेता की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालीं बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने अपनी गिरप्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरजवाजा खटखटाया;

Update: 2019-05-13 12:52 GMT

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालीं बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने अपनी गिरप्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरजवाजा खटखटाया है । पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को ममता बनर्जी की बनावटी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ का कहना है, मंगलवार को प्रियंका शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।'

                            

 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिकायत के बाद बीजेपी युवा मोर्चा की एक महिला नेता प्रियंका शर्मा को गिरफ़्तार किया गया है। प्रियंका ने ममता बनर्जी के मीम को अपने फेसबुक एकाउंट में पोस्ट किया था, जिसमें ममता को प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला जैसे लुक में दिखाया गया है । फिल्मी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के चेहरे की जगह ममता बनर्जी का चेहरा लगाया गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News