राफेल सौदा मामले में सुनवाई 10 अक्टूबर तक स्थगित

उच्चतम न्यायालय ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले को रद्द करने संबंधी याचिका की सुनवाई 10 अक्टूबर तक के लिए आज स्थगित कर दी;

Update: 2018-09-18 14:58 GMT

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले को रद्द करने संबंधी याचिका की सुनवाई 10 अक्टूबर तक के लिए आज स्थगित कर दी।

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई स्थगित करने के याचिकाकर्ता मनोेहर लाल शर्मा के अनुरोध के बाद इसे 10 अक्टूबर तक के लिए मुल्तवी कर दी। याचिकाकर्ता ने खराब सेहत का हवाला देकर सुनवाई टालने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि पेशे से वकील  शर्मा ने जनहित याचिका दायर करके राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News