स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की
राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल पर उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सेवारत चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 17:03 GMT
जयपुर। राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल पर उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सेवारत चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की है।
सराफ ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों की सभी मांगें मान ली है लेकिन तबादले नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, इसलिए वे हड़ताल समाप्त कर जनहित में काम पर आ जाएं।
उधर, सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से अधिवक्ता डॉ. महेश शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि जब तब अस्पतालों में भय का वातावरण है और सरकार की दमनकारी कार्रवाई चलती रहेगी तब तक चिकित्सक सेवाएं देने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा चिकित्सक संघ के साथ गत 12 नवंबर को किये समझौते की सरकार पहले पालना करें और प्रतिशोधात्मक कार्रवाई वापस ले तो ही चिकित्सक काम पर लौट सकते हैं।