पंजाब में स्वास्थय ढांचा बेहद कमजोर: भाजपा
पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कोरोना के तीसरे चरण के अंदेशे के मद्देनज़र राज्य सरकार को स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देने की तरफ ध्यान देने की नसीहत दी;
चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कोरोना के तीसरे चरण के अंदेशे के मद्देनज़र राज्य सरकार को स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देने की तरफ ध्यान देने की नसीहत दी है।
अश्वनी शर्मा ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत इस कदर ख़राब है कि वह न तो कोरोना के बढ़ते मामलों और न ही इससे होने वाली बड़ी संख्या में मौतों पर अंकुश रख पाई है। इससे राज्य में स्वास्थय सेवाओं के बुनियादी ढांचे की कमी उजागर हुई है। इसके चलते विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी का जोखिम और ज्यादा बढ़ गया है जहाँ मत्यु दर 58 प्रतिशत है। राज्य में अब तक हुई 9,000 मौतों में से केवल 27 प्रतिशत ही शहरी क्षेत्रों में दर्ज की गईं हैं जबकि शेष ग्रामीण क्षेत्रों में हुईं हैं।
प्रदेशा भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में टीकाकरण की पर्याप्त आपूर्ति जुटाने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि यह वास्तव में गम्भीर चिंता का विषय है कि सरकार सरकारी अस्पतालों में अब तक 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार न केवल लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं देने के प्रति असंवेदनशील है बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता का उपयोग करने में भी विफल रही है।