स्वाईन फ्लू से मौत के बाद भी स्वास्थ विभाग सजग नहीं

 डेंगू, डायरिया का दहशत कम हुआ नहीं था कि स्वाईन फ्लू ने जिले में दस्तक दे दी;

Update: 2017-08-19 11:22 GMT

रायपुर।  डेंगू, डायरिया का दहशत कम हुआ नहीं था कि स्वाईन फ्लू ने जिले में दस्तक दे दी। स्वाईन फ्लू के संदेहियों के मिलने की खबर लोग ऐहतियात बरतने लगे हैं। लेकिन शासन, जिला प्रशासन द्वारा अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो यह विभाग बीमारी की पुष्टि में ही लगा रहा। स्वाईन फ्लू से एक महिला की मृत्यु भी हो गई है। अब विभाग ने घरों में सर्वे करना शुरू किया है।

शहर में स्वाईन फ्लू का कहर दिखना शुरू हो गया है। बिलासपुर में एक महिला की इसी बीमारी से मौत हो गई। उसे एक सप्ताह पहले स्वाईन फ्लू से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया था। इस मामले में प्रशासन की भूमिका बेहद लापरवाही भरी दिखी। हफ्ते भर पहले स्वाईन फ्लू से पीड़ित महिला की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया। इससे पहले दो लोगों की मौत स्वाईन फ्लू से हो चुकी है। भिलाई के एक निजी अस्पताल व दंतेवाड़ा से रायपुर एक -एक पीड़ित को लाया गया था। जिनकी मौत हो गई।

राज्य में दो साल में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से लगभग 26 लोग स्वाईन फ्लू से अपनी जान गंवा बैठे हैं। अभी प्रदेश में चार बच्चों समेत 10 लोग स्वाईन फ्लू से पीड़ित है। जांजगीर में स्वाईन फ्लू का एक पीड़ित है। जबकि महासमुंद में 3 लोग हैं। प्रदेश में स्वाईन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होने का दावा कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

स्वाईन फ्लू का खौफ जिले में भी दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग स्वाईन फ्लू से एक मौत होने की पुष्टि तो कर रहा है लेकिन इस बीमारी से पीड़ित किसी मरीज की पहचान होने से इंकार कर रहा है। छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर जिले में स्वाईन फ्लू ने पहले ही दस्तक दे दी थी। कोरबा से एक मरीज को बिलासपुर रिफर किया गया था। कुछ दिनों के इलाज के बाद मरीज की मौत हो गई। पिछले दिनों बिलासपुर के मनोहर टाकिज जवाली नाला इलाके में रहने वाली एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसे स्वाईन फ्लू से पीड़ित होना पाया गया था। इलाके के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपोलो अस्पताल में स्वाईन फ्लू से पीड़ित दो मरीज भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में इन दो मरीजों का नाम दर्ज नहीं है।

महामारी नियंत्रण कार्यक्रम ठंडे बस्ते में

स्वाईन फ्लू एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसमें तत्काल सही इलाज नहीं मिलने से मरीज की मौत भी हो जाती है। प्रदेश में इस तरह की बीमारियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम महामारी नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जाता है। जिसके लिए राज्य एवं केन्द्र से विशेष बजट दिया जाता है किन्तु यह कार्यक्रम ठंडे बस्ते में पड़ा है। स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी स्वाईन फ्लू के फैलाव से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। निजी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता है। जिसका खर्च हर कोई वहन नहीं कर सकता।

बढ़ सकता है खतरा

पिछले एक हफ्ते से जिले में स्वाईन फ्लू की चर्चा हो रही है। वहीं संदेही मरीजों के मिलने की खबर भी लगातार अखबारों, चैनलों के माध्यम से आ रही है। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ध्यान दिया गया। शहरवासी भयभीत हैं। बीमारी के नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

ऐसे ऐहतियात बरतें

स्वाईन इंफ्लूएंजा एक संक्रामक सांस की रोग है जो आमतौर पर सुअरों में होता है। अप्रैल 2009 में स्वाईन फ्लू इंसानों से इंसानों में फैलना शुरू हुआ इसके लक्षण मौसमी बुखार जैसे ही होते हैं।

 बुखार, थकान और भूख की कमी, खांसी और गले में खराश शामिल है। कुछ लोगों को उल्टी और दस्त भी हो सकती है। सांस में तकलीफ होने पर तुंरत डाक्टरों से संंपर्क करें। स्वाईन फ्लू में यह बातें ध्यान रखें। साफ सफाई रखें लगातार हाथ साबुन से साफ करें, ताकि स्वाईन फ्लू के वायरस मर जाये छींकते और खांसते समय रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करें। अगर बीमार है तो अकेले मेंं रहें। मास्क पहन कर रखे ताकि इसके वायरस दूसरे लोगों तक न फैले।

नियंत्रण के लिए शीघ्र कदम उठाएं

इधर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वाईन फ्लू ने शहर में दस्तक दे दी है। उसके बाद भी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम हरकत में नहीं आए हैं। साथ ही मंत्री जनप्रतिनिधि भी इस पर मौन है। डाक्टरों का साफ कहना है कि इस बीमारी में मरीज की मौत भी हो सकती है। इसके लिए कड़े कदम उठाना चाहिए। इसके कारणों को ढूंढना चाहिए। कांग्रेस कमेटी इस मामले को लेकर कल कलेक्टोरेट का घेराव करेगी।

Tags:    

Similar News