हृदय दिवस पर लगा स्वास्थ्य शिविर

विश्व ह्दय दिवस के उपलक्ष्य मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2017-10-02 16:05 GMT

गौरेला। विश्व ह्दय दिवस के उपलक्ष्य मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर मे बढते हुए ह्दय अघात एवं अन्य प्रकार के बीमारियों के बारे मे लोगो को जागरूक करते हुए नि:शुल्क चिकित्सकिय जॉच एवं परामर्श तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस स्वास्थ्य शिविर मे डॉ. ए आई मिंज (एम.डी) के द्वारा उपस्थित मरीजो का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया तथा बी.पी., शुगर, ई.सी.जी.  एवं एल.एफ.टी., के.एफ.टी. की नि:शुल्क जॉच की गई, एन.सी.डी. कांउसलर शत्रुहन साहू के द्वारा ह्दय रोग एवं अन्य बीमारियों के बारे मे शिविर में उपस्थित ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्र के लोगो को परामर्श दिया गया तथा स्वस्थ्य जीवन शैली के बारे मे जागरूक किया गया। इस स्वस्थ्य शिविर मे मुख्य रूप से डॉ ए एस सेंद्राम खण्ड चिकित्सा अधिकारी , डॉ. ए आई मिंज,  विरेंद्र सिंह (बी.पी.एम,)  एम पी रौतेल (बीईटीओ) शत्रुहन साहू (एन.सी.डी. कांउसलर), कु. रश्मि चंद्राकर स्टाफ नर्स,  उत्तम कुमार मेश्राम लैब टेक्निशियन,  अमित कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर)  आशीष केशरवानी आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News