बलरामपुर में प्रधान पति पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र मे चकरोड पटाई के लिए सडक किनारे मिट्टी निकालने को लेकर हुए विवाद मे पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान के पति और उनके समर्थको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-13 13:57 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र मे चकरोड पटाई के लिए सडक किनारे मिट्टी निकालने को लेकर हुए विवाद मे पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान के पति और उनके समर्थको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रो ने शनिवार को यहाँ कहा कि शेखरपुर गाँव मे चकरोड पटाने के दौरान मिट्टी निकालने की बात को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड गये। इस दौरान महिला ग्राम प्रधान के पति उस्मान ने अपने समर्थको के साथ राकेश कुमार उपाध्याय और उनके पिता पर रिवाल्वर से फायर करते हुए मारा पीटा।
उन्होने कहा कि राकेश उपाध्याय की तहरीर पर ग्राम प्रधान के पति उस्मान और उनके समर्थको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले मे विधिक कार्रवाई की जा रही है।