इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तैनात हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या की

गुरुवार शाम दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे का शिकार हवलदार का नाम स्वरुपचंद (54) है;

Update: 2020-05-15 01:21 GMT

नई दिल्ली। गुरुवार शाम दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे का शिकार हवलदार का नाम स्वरुपचंद (54) है। स्वरुपचंद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे। उन्होंने सर्विस रिवॉलवर से सिर में गोली मारी। घटना को अंजाम पुलिस कालोनी स्थित घर में ही दिया गया। घटना की पुष्टि द्वारका डीसीपी अंटो अल्फांसो ने की है। डीसीपी के मुताबिक, "शाम छह के आसपास दिल्ली पुलिस कंट्रोल रुम को घटना की सूचना मिली थी। हादसे के तुरंत बाद ही घायल हवलदार को अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गयी।"

डीसीपी ने आगे कहा, "हवलदार स्वरुपचंद द्वारका सेक्टर 16-बी स्थित दिल्ली पुलिस की ही कालोनी में आवंटित फ्लैट में सपरिवार रहते थे। परिवार में पत्नी और दो संतान हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।"

जिस सरकारी रिवॉल्वर से स्वरुपचंद ने खुद के सिर में गोली मारी, वो पुलिस को मौके पर ही पड़ा मिला। फिलहाल घटना के पीछे कारणों की जांच की जा रही है।

दूसरी ओर गुरुवार देर रात आईएएनएस से बात करते हुए डीसीपी इंदिरा गांधी अंतराष्टरीय एअरपोर्ट राजीव रंजन ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "स्वरुप चंद मई 2013 से हवाई अड्डे पर तैनात थे। बुधवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे की पिकेट ड्यूटी से वे ठीक-ठाक अपने घर गये थे। इसके बाद अचान क्या हुआ? फिलहाल पता किया जा रहा है।"

Full View

Tags:    

Similar News