लाहौर के लिए रवाना हो चुके हैं विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन आज भारत लौटेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उन्हें दोपहर बाद छोड़ा जाएगा;

Update: 2019-03-01 13:18 GMT

वाघा बॉर्डर। पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन आज भारत लौटेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उन्हें दोपहर बाद छोड़ा जाएगा।

 वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हैं। अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें लेने वाघा बॉर्डर पहुंच रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को ऐलान किया था कि भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंपा जाएगा।

पाक मीडीया से पता चला है की विंग कमांडर अभिनंदन इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रवाना हो चुके हैं जिनके इंतजार में वाघा बॉर्डर पर हुजूम उमड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News