कूड़ा स्थल हटने पर ग्रामीणों ने खोदना खुर्द गांव में किया हवन पूजन

खोदना खुर्द धरना स्थल पर कचरा घर के विरोध में  पिछले 4 दिनों से चल रहे धरने में खोजना कूड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नागर ने धरने में सहयोग करने आए;

Update: 2018-06-29 15:57 GMT

ग्रेटर नोएडा। खोदना खुर्द धरना स्थल पर कचरा घर के विरोध में  पिछले 4 दिनों से चल रहे धरने में खोजना कूड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नागर ने धरने में सहयोग करने आए।

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का सभी किसान में सामाजिक संगठनों का और सभी आसपास के ग्राम वासियों ग्राम वालों  को हार्दिक धन्यवाद दिया। 

सबसे पहले पर्यावरण शुद्धि के लिए धरना स्थल पर यज्ञ हवन किया गया, उसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों के विचार रखे गए और उसके बाद धरने की समाप्ति की घोषणा की गई।

अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी ने सभी लोगों को सभी ग्राम वासियों से आग्रह किया कि 5 तारीख को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों से  10 प्रतिशत आबादी रोजगार की मांग को लेकर किए जाने वाले धरने में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। 

 सभी ग्राम वासियों ने दोनों हाथ उठाकर आश्वासन दिया कि वह 5 तारीख में होने वाली पंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरने में पहुंचेंगे।

इस अवसर पर बिजेंद्र भाटी पूर्व चेयरमैन सपा नेता राजकुमार भाटी, पूर्व मंत्री हरीश्चंद भाटी, डॉक्टर रुपेश वर्मा, मनोज डाढ़ा, सुखबीर आर्य, धर्मपाल प्रधान, सुरेश भाटी, महेश भाटी, भीम प्रधान, रूप सिंह भाटी, सतेंद्र तोंगड़, प्रदीप भाटी, मोनू गुर्जर, कपिल गुर्जर, वीर सिंह खारी, पंजाब सिंह, हवलदार हरेंद्र खारी, अशोक कमांडो, श्याम वीर मावी, मनोज मावी, मनवीर भाटी, सुदेश भाटी, सुदेश बी डीसी, प्रेम भगत जी, हरेंद्र खारी, सल्मू सैफी, अमरजीत सिंह, बिल्लू भाटी सूबेदार चरण सिंह, कमल भाटी बाबू हिंदुस्तानी आदि सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News