हरियाणा : राज्य के प्रत्येक खंड में स्थापित होंगे समाज कल्याण कार्यालय
हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रत्येक खंड में खंड समाज कल्याण कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि विभिन्न योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन और निगरानी सुनिश्चित किया जा सके;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 21:37 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रत्येक खंड में खंड समाज कल्याण कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि विभिन्न योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन और निगरानी सुनिश्चित किया जा सके।
राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज यहां बताया कि कुल 126 खंड कार्यालयों की स्थापना के लिए 51 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं तथा इनके लिये खंड सामाजिक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न श्रेणियों के 1260 पद सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई है।