हरियाणा पुलिस ने किए कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा-यातायात के पुख्ता बंदोबस्त

हरियाणा पुलिस ने 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले कांवड़ मेले के मद्देनजर राज्य में कांवड यात्रा को सुरक्षित और सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिये इनके गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा और यातायात;

Update: 2018-08-01 17:58 GMT

चंडीगढ़।  हरियाणा पुलिस ने 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले कांवड़ मेले के मद्देनजर राज्य में कांवड यात्रा को सुरक्षित और सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिये इनके गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों और अन्य पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और यातायात सुचारु बनाए रखने के साथ सभी तरह के इंतज़ाम करने और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। 

 अकील ने बताया कि बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पड़ौसी राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई हैं ताकि कांवड यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न कराया जा सके। 
उन्होंनेे बताया कि राज्य में कांवडियों के आने जाने वाले सभी मार्गों पर गश्त सुनिश्चित करने तथा कांवड़ियों के शिविर सड़क से दूर स्थापित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। 

 अकीन के अनुसार गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, मेवात और पलवल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर ज्यादा तवज्जोे देने को कहा गया है। उन्होंनें सभी कांवड़ियों से अपील की कि वेे सड़क के बीच में न चलकर एक साईड में चलें तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने मेेें पुलिस का सहयोग करें।

Full View

 

Tags:    

Similar News