हरियाणा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुनील को अवैध हथियारों संग किया गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने जींद कोर्ट के समीप हिस्ट्री शीटर सुनील को छह पिस्तौल तथा पांच मैगजीन सहित अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है;

Update: 2018-10-26 16:18 GMT

जींद।  हरियाणा पुलिस ने जींद कोर्ट के समीप हिस्ट्री शीटर सुनील को छह पिस्तौल तथा पांच मैगजीन सहित अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है । 

पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पूरे मामलें का खुलासा हो सके। हालाकि काबू किए गए आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कुख्यात अपराधी सतबीर उर्फ झब्बल गैंग का सदस्य है और झब्बल के कहने पर ही अवैध हथियार अपने गुर्गों को देने के लिए आया था ।

उनकी जींद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

आरोपी के खिलाफ राजस्थान, हिसार, जींद व हरियाणा के अलग अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गिरोह बंदी, लूटपाट व आर्म्स एक्ट के तहत 36 मामलें दर्ज हैं। 

डीएसपी पुष्पा खत्री, डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ जींद कोर्ट परिसर के आसपास आने वाला है । पुलिस ने आरोपी को मौके से ही अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में 36 मामलें दर्ज हैं। आरोपी सुनील लगभग 18 माह पहले जींद जेल में गया था। वहां उसकी मुलाकात जेल में बंद कुख्यात अपराधी सतबीर उर्फ झब्बल से हुई। सुनील पहले प्रदीप जमावड़ी गैंग का सदस्य था फिर वह जेल में ही सुनील तारखां झब्बल गैंग का सदस्य बन गया था । 

Full View

Tags:    

Similar News