हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया नया फरमान, खिलाड़ियों ने जताई आपत्ति

 हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के खिलाड़ियों ने लिए आज नया फरमान जारी किया है;

Update: 2018-06-08 15:59 GMT

नई दिल्ली।  हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के खिलाड़ियों ने लिए आज नया फरमान जारी किया है। राज्य सरकार ने सभी खिलाड़ियों से पेशेवर समारोह से मिलने वाली पुरस्कार राशि और विज्ञापनों से मिलने वाले पैसों का एक-तिहाई हिस्सा देने की बात कही है। 

सरकार द्वारा जारी 30 अप्रैल की इस अधिसूचना में कहा गया है कि खिलाड़ियों से लिया गया यह एक-तिहाई धन हरियाणा में खेल के और उभरती प्रतिभाओं के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा। 

अधिसूचना में कहा गया, "खिलाड़ी उनके पेशेवर समारोहों और विज्ञापनों से करार से मिलने वाले धन का एक-तिहाई हिस्सा हरियाणा राज्य खेल परिषद को देंगे और यह धन राज्य में खेल के और उभरती प्रतिभाओं के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा।"

इस कदम की कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है और साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को भी फटकार लगाई है।

भारत की महिला कुश्ती पहलवान गीता फोगाट ने एक टेलीविजन चैनल को दिए बयान में कहा, "यह नया नियम खिलाड़ियों का मजाक बना रहा है। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तो ऐसा कोई नियम नहीं है, जो अन्य खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से अधिक कमाते हैं। क्रिकेट खिलाड़ी विज्ञापनों से बहुत पैसा कमाते हैं, लेकिन मुक्केबाजी, कबड्डी और कुश्ती के खिलाड़ी इतना नहीं कमाते हैं।"

गीता ने सरकार से सवालिया लहजे में कहा, "अगर हम अपनी कमाई का एक-तिहाई हिस्सा दे देंगे, तो यह हमारे लिए सही नहीं होगा। ऐसी स्थिति में हमारे लिए क्या रह जाएगा?"

हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने वाली सरकारें तो देखी थी पर खेलों ओर खिलाड़ियों को धीरे -१ ख़त्म करने की नीति वाली सरकार पहली बार देख रहे हैं pic.twitter.com/lVggWOD8ln

— geeta phogat (@geeta_phogat) June 8, 2018

बबीता फोगाट ने भी इस पर आपत्ति जताई है। 

आदरणीय @mlkhattar मुख्यमंत्री जी कब तक आँख मूँद कर बैठे रहेंगे। कब तक सरकार खिलाड़ियों का हक़ मारती रहेगी। अब तो लगता है खिलाड़ी हरियाणा का सम्मान नहीं बोझ बन गये है।आख़िरकार सरकार साबित क्या करना चाहती है??😡 😡

— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 8, 2018


 

सुशील कुमार ने भी सरकार के इस कदम को सही नही ठहराया। 

Full View

 


 

Tags:    

Similar News