हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल का ऐलान किया

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये 20 फरवरी को राज्यव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है।;

Update: 2018-02-01 15:56 GMT

फरीदाबाद। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये 20 फरवरी को राज्यव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है।

महासंघ के फरीदाबाद जिला प्रधान महेंदर सिंह की अध्यक्षता में यहां आबकारी एवं कराधान विभाग कार्यालय में आज हुई बैठक में एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक महासंघ के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़, वित्तसचिव दिलबाग सिंह अहलावत, उपमहासचिव कुलदीप शर्मा ने भी भाग लिया।

कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि गत 18 सितम्बर 2017 को महासंघ की प्रदेश के मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारीयों के साथ हुई बैठक में उनकी मांगों पर सहमति बनी थी।
इन मांगों को मुख्यमंत्री ने एक नवम्बर को हरियाणा दिवस पर लागू करने का आश्वासन दिया था।

इन मांगों में सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पूर्णरूप से मेडिकल कैशलेस करना, जोखिम भत्ता लागू करना, पिछली वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए पंजाब के बराबर वेतनमान देना, प्रदेश के विभागों में लाखों रिक्त पड़े पदों पर स्थायी भर्ती करना, जनवरी 2016 से केंद्र के बराबर भत्ते लागू करना, सभी विभागों में स्थाई स्थानांतरण नीति बनाना, उच्चतम न्यायालय की समान काम समान वेतन को लेकर दी गई व्यवस्था लागू करना तथा महासंघ के 29 सूत्रीय माँग पत्र को लागू करना शामिल था।

इन्हाेंने कहा कि सरकार ने इन मांगों को अभी तक लागू नहीं किया है ऐसे में महासंघ ने आगामी 20 फरवरी को एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया है और इस पर भी अगर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये तो हड़ताल को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है।

 

Tags:    

Similar News