हरियाणा ने तमिलनाडु को 18-2 से पीटा

हरियाणा ने दूसरे 5 ए साइड सीनियर राष्ट्रीय हाॅकी टूर्नामेंट के महिला वर्ग में तमिलनाडु को मंगलवार को पूल ए मुकाबले में 18-2 के बड़े अंतर से हरा दिया;

Update: 2017-11-14 22:26 GMT

पुणे। हरियाणा ने दूसरे 5 ए साइड सीनियर राष्ट्रीय हाॅकी टूर्नामेंट के महिला वर्ग में तमिलनाडु को मंगलवार को पूल ए मुकाबले में 18-2 के बड़े अंतर से हरा दिया। 

यहां बालेवाड़ी के शिवाजी छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित इस टूर्नामेंट में हरियाणा के लिए रानी ने अाठ गोल, नवनीत कौर ने चार गोल और नवजोत कौर तथा रितू रानी ने दो-दो गोल दागे। 

पूल ए के एक अन्य मैच में ओड़िशा ने कर्नाटक को 3-1 से हरा दिया। पंजाब ने झारखंड को 5-3 से और उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 6-5 से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की जीत में श्रेया सिंह ने चार गोल दागे। 

Full View

Tags:    

Similar News