खेतों में लगी आग से फसल जलकर खाक
गांव पैंगलतू के निकट जंगल में बीती देर सांय भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण ज्ञात नहीं हो सका है;
होडल। गांव पैंगलतू के निकट जंगल में बीती देर सांय भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण ज्ञात नहीं हो सका है। खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के सैंकडो महिला पुरुष जंगल की ओर दौड़ लिए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में बढती आग की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद खेतों मेें आग पर काबू जा सका। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। अगर समय रहते ग्रामीण और दमकल की गाड़ियों मौके पर नहीं पहुंचती हो तेज हवा के झोकों से यह आग आसपास के कई गावों के जंगलों में विकराल रूप ले लेती। ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते समय रहते ही आग पर काबू पा जा सका। आग लगने से कई खेतों में खडी गेहूं की फसल तथा वहांं पड़ा तूड़ा जलकर राख हो गया।