समान अधिकार से ही समाज में समरसता आती है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में मदर ऑफ डेमोक्रेसी रहा है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में मदर ऑफ डेमोक्रेसी रहा है। डेमोक्रेसी हमारी सभ्यता, हमारे तौर तरीकों का एक हिस्सा रहा है।
Addressing a conference of Vice Chancellors of various universities. https://t.co/PtlY0cfUyu
आजादी के बाद का भारत अपनी उसी लोकतांत्रिक विरासत को मजबूत करके आगे बढ़े, बाबा साहेब ने इसका मजबूत आधार देश को दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने समान अवसरों की बात की थी, समान अधिकारों की बात की थी। आज देश जनधन खातों के जरिए हर व्यक्ति का आर्थिक समावेश कर रहा है। डीबीटी के जरिए गरीब का पैसा सीधा उसके खाते में पहुंच रहा है। बाबा साहेब के जीवन संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी आज देश काम कर रहा है। बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब नॉलेज आती है, तब ही सेल्फ रेस्पेक्ट भी बढ़ती है। सेल्फ रेस्पेक्ट से व्यक्ति अपने अधिकार के लिए जागरूक होता है और समान अधिकार से ही समाज में समरसता आती है, और देश प्रगति करता है। डॉक्टर आंबेडकर कहते थे- मेरे तीन उपास्य देवता हैं। ज्ञान, स्वाभिमान और शील।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर स्टूडेंट का अपना एक सामथ्र्य होता है, क्षमता होती है। इन्हीं क्षमताओं के आधार पर स्टूडेंट्स और टीचर्स के सामने तीन सवाल भी होते हैं। पहला- वो क्या कर सकते हैं? दूसरा- अगर उन्हें सिखाया जाए, तो वो क्या कर सकते हैं? और तीसरा- वो क्या करना चाहते हैं?