हरिभाऊ बागडे 17 अगस्त को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक हरीभाडु बागडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 17 अगस्त को उनका जन्म दिन नहीं मनाने की अपील की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-16 17:14 GMT
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) । महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक हरीभाडु बागडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 17 अगस्त को उनका जन्म दिन नहीं मनाने की अपील की है।
श्री बागडे ने कहा कि मराठवाडा इलाके में बारिश नहीं होने और मराठा आरक्षण के लिए मराठा युवकों की आत्महत्या को देखते हुए जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
श्री बागडे आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनके चाहने वाले और पार्टी के कार्यकर्ता बैनर नहीं लगाएं और न ही समाचार पत्रों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाएं और न ही फूल के गुलदस्ते भेंट करें।