हरदोई: ट्रांसफार्मर कार्यशाला में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दीपावली की रात पटाखे से निकली चिंगारी से बिजली विभाग की ट्रांसफार्मर कार्यशाला में भीषण आग लग गई जिससे विभाग को लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका है।;

Update: 2017-10-20 12:28 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दीपावली की रात पटाखे से निकली चिंगारी से बिजली विभाग की ट्रांसफार्मर कार्यशाला में भीषण आग लग गई जिससे विभाग को लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विपिन जैन ने आज यहां बताया कि दीपावली की रात हरदोई कोतवाली के सांडी मार्ग पर बिजली विभाग की ट्रांसफार्मर कार्यशाला में रात करीब साढ़े दस बजे इलाके के लोगों ने कार्यशाला के अंदर से आग की लपटें उठती हुई देखी।
आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 जैन ने बताया कि आग लगने की तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची आग ने विकराल रुप धारण कर लिया था।

कार्यशाला में बड़ी मात्रा में पुराने ट्रांसफार्मर और उनमें भरा जाने वाला तेल रखा था। तेल में आग बहुत तेजी से फैली और कुछ ही देर में पूरे शेड और बिजली विभाग कार्यशाला के कार्यालय को पूरी तरह से खाक कर दिया।

उन्होंने बताया आग इतनी तेज थी कि हरदोई में दमकल विभाग की सभी चार गाड़ियां मौके पर भेजा गया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकीं। उसके बाद अगल-बगल के कस्बों की भी गाड़ियों को बुलाया गया और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से बिजली विभाग को लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका है।
 

Tags:    

Similar News