हार्दिक पटेल का आंदोलन राजनीति से प्रेरित: अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि गुजरात में हार्दिक पटेल की अगुवाई में चल रहा आरक्षण आंदोलन राजनीति से प्रेरित है;
अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल की अगुवाई में चल रहा आरक्षण आंदोलन राजनीति प्रेरित है और यह बात इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के और नजदीक आने पर धीरे धीरे पूरी तरह साफ हो जायेगी। शाह ने आज यहां भाजयुमो के युवा टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आरक्षण की इच्छा रखने वाले लोगों को संवैधानिक और कानूनी रास्ते को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा,‘ पहली बात तो यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता। दूसरी बात यह है कि अनुसूचित जाति यानी एससी और अनुसूचित जनजाति यानी एसटी को आरक्षण का प्रावधान संविधानसम्मत है। अगर पाटीदार आंदोलन वाले आरक्षण चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अन्य पिछडी जाति यानी ओबीसी की सूची में शामिल होने के लिए कानूनी और संवैधानिक रास्ते से प्रयास करने चाहिए। मैने उन्हें कई बार यह कहा भी है। इसके लिए ओबीसी आयोग के समक्ष आवेदन दिया जाना चाहिए जो इसकी जांच के बाद उचित कदम उठायेगी।
उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अथवा हार्दिक पटेल का नाम लिये कहा कि यह आंदोलन एक राजनीतिक दल प्रेरित है। यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में ऐसे आंदोलन हुए हैं। पहले भी दो तीन बार ऐसे आंदोलन शुरू हुए और बाद में राजनीतिक आंदोलन में परिवर्तित हो गये। इस बार भी इस आंदोलन से भावनात्मक तौर पर तो बहुत लोग जुडें हैं पर इसके जो सूत्रधार हैं, वे राजनीति प्रेरित हैं। जैसे जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जायेगा, उनके रूझान को देखने से यह बात स्पष्ट होती जायेगी।
पिछले साल के उना दलित पिटायी कांड के बारे में पूछे गये एक अन्य सवाल के उत्तर में श्री शाह ने कहा कि गृह विभाग के आंकडो के अनुसार गुजरात देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों के लिहाज से सबसे बेहतर राज्य है। सरकार समाज में वैमनस्य फैलाने वाली घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कडे कदम उठायेगी।