हार्दिक पटेल ने पूछा - अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला सुरक्षा पर सवाल या फिर साजिश?

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है, इस बीच गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इस हमले को इस साल होने वाले गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए साजिश की आशंका जाहिर की;

Update: 2017-07-11 13:11 GMT

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार शाम हुए आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है, इस बीच गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इस हमले को इस साल होने वाले गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए साजिश की आशंका जाहिर की है।

सोमवार रात 11.45 बजे हार्दिक ने सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा,

'गुजरात में इस साल चुनाव हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरने वाले सभी गुजरात के हैं। सुरक्षा पर सवाल या फिर साजिश?'

यह समाचार लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट 539लोगों ने रीट्वीट किया और 1000 से ज्यादालोगों ने लाइक किया, लेकिन आतंकी हमले को गुजरात चुनाव से जोड़ने को लेकर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की और उन्हें अपशब्द भी कहे।

एक अन्य ट्वीट में हार्दिक ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा -

“कायराना हमला,कायरना हमला यह बोलना बंद करो और हिंदुस्तान की ताक़त बताओ ।। दूसरों को कोसना बंद करो,हम क्या है वो बताओ ।।। जय हिंद”

क्या ??
गुजरात में इस साल चुनाव हैं।। अमरनाथ यात्रियों पर हुवे हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं।। सुरक्षा पर सवाल या फिर साज़िश ?? https://t.co/PUr0vAGMX8

— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017

कायराना हमला,कायरना हमला यह बोलना बंद करो और हिंदुस्तान की ताक़त बताओ ।। दूसरों को कोसना बंद करो,हम क्या है वो बताओ ।।। जय हिंद

— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017

Tags:    

Similar News