डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली को जन्मदिन की बधाई
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को रविवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-01 01:08 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को रविवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गयी।
डीडीसीए की कोषाध्यक्ष शशि खन्ना, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, बाल भवन स्कूल के निदेशक कुणाल गुप्ता, डीडीसीए के पूर्व निदेशक मंजीत सिंह और डीडीसीए के पूर्व पैट्रन रवि खन्ना ने रोहन जेटली से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और क्रिकेट प्रशासक के रूप में उनकी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं।