प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, निमाड़ विकास प्राधिकरण का गठन होगा
खंडवा ! मध्यप्रदेश में निमाड़ अंचल के विकास के लिए निमाड़ विकास प्राधिकरण (एनडीए) के गठन का फैसला लिया गया है।;
खंडवा ! मध्यप्रदेश में निमाड़ अंचल के विकास के लिए निमाड़ विकास प्राधिकरण (एनडीए) के गठन का फैसला लिया गया है। यह निर्णय नर्मदा नदी के तट पर विकसित पर्यटन-स्थल हनुवंतिया में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निमाड़ अंचल में सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के सुनियोजित विकास के लिए निमाड़ विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। प्राधिकरण विकास संबंधी योजनाएं बनाकर उसका क्रियान्वयन करेगा। इस बैठक में प्राधिकरण के अलावा छह नए मिशन बनाने का भी निर्णय लिया गया। इनमें सूक्ष्म सिंचाई, कृषि, वानिकी, युवा सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, आवास और नर्मदा सेवा मिशन शामिल हैं। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे नवाचारों तथा उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान और कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
विभाग बनाए अलग छवि
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग नवाचार के साथ कार्य करें। ऐसे नवाचार करें कि उनकी अलग छवि बने और जनता को उसका सीधा-सीधा लाभ मिले।
5 नए मिशन बनेंगे
बैठक में 6 नये मिशन बनाने का भी निर्णय लिया गया। इनमें सूक्ष्म सिंचाई, कृषि वानिकी, युवा सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आवास और नर्मदा सेवा मिशन शामिल हैं।
शिवराज ने मंत्रियों के साथ की नर्मदा आरती
हनुवंतिया में नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान तथा मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने माँ नर्मदा की आरती की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा एवं अन्य नदियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने इस दौरान नर्मदा तट पर वृक्षारोपण, स्वच्छता के लिए प्रयास तथा प्रदूषण की रोकथाम का भी संकल्प दिलाया। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, वित्त मंत्री जयंत मलैया, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, श्रम मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक, मुख्य सचिव बी.पी. सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
20 नव-दम्पत्ति भी नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा में आज जिले के हनुवंतिया क्षेत्र के 20 नव-दम्पत्ति भी शामिल हुए। उन्होंने अपने नव-दाम्पत्य जीवन की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ माँ नर्मदा की आरती कर की।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा सेवा यात्रा आज हनुवंतिया में पहुँची। यहाँ पड़ोस के मूंदी क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 20 दम्पत्तियों की शादी हुई। नव दम्पत्तियों ने संकल्प लिया कि वे नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होंगे यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ माँ नर्मदा की आरती की। और करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर हनुमंतिया पहुंचे। नव-दम्पत्तियों की माने तो यह उनके लिये सौभाग्य का क्षण था, जब वे माँ नर्मदा की गोद से अपने नये जीवन की शुरूआत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्रीमती साधना सिंह सहित मंत्री-मण्डल के सदस्य तथा हजारों धर्मालु भी मौजूद थे।