धूमधाम से निकली हनुमान बाबा की विशाल शोभा यात्रा

श्री हनुमान मंदिर समिति के तत्वावधान में भगवान श्री हनुमान बाबा के जन्मोत्सव पर 30वीं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई;

Update: 2018-04-02 13:27 GMT

नई दिल्ली। श्री हनुमान मंदिर समिति के तत्वावधान में भगवान श्री हनुमान बाबा के जन्मोत्सव पर 30वीं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर के महंत सतीश भाई ने बताया, कि 30वें वर्ष में 30 विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।

बैंड बाजों के साथ परमपूज्य अंनत विभूषित  कृष्णाचार्य जी महाराज ऋषिकेश द्वारा हनुमान बाबा की आरती कर यात्रा को मक्की सराय, शाहदरा नजदीक रेलवे स्टेशन से शुरुआत की। महंत सतीष भाई ने बताया, कि 108 सुहागिन महिलाएं सबसे आगे मंगल कलश धारण कर चल रही थीं। यात्रा शिव मंदिर, रोहताश नगर, हनुमान रोड़, मौजपुर, घौण्डा चौक, ब्रहम्पुरी मेन रोड, ब्रहम्पुरी गली न. 13 से मौनी बाबा मंदिर, एक्स ब्लाक होती हुई हनुमान मंदिर गली न. 6 ब्रहम्पुरी मंदिर पहुंची।

जगह-जगह भक्तों ने बाबा की आरती की और तोरण द्वार बनाए। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं संजय गौड़ व अखिल भारतीय ब्राहम्ण सभा के सदस्यों ने ब्रहम्पुरी गली न. 5 के बाहर बाबा की आरती की। शोभायात्रा में अषोक जायसवाल, ठाकुर जोगिन्द्र सिंह, अषोक पंडित, सत्यनारायण बंसल, सुरेश गर्ग, ठाकुर किशन चंद, सुशील बोस, वीरपाल बिल्लू, वीना श्रीवास्तव, शकुंतला गर्ग, सुनील जैन, पदम राजौरिया, शिखा अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग किया। प्रसाद वितरण के साथ जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया।

Full View

Tags:    

Similar News