ऑनलाइन हज प्रक्रिया का जोरदार स्वागत: नकवी

 केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि हज आवेदन प्रक्रिया को आॅनलाइन करने की प्रक्रिया का जायरीनों ने जोरदार स्वागत किया है ।;

Update: 2017-01-21 17:22 GMT

मुम्बई। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि हज आवेदन प्रक्रिया को आॅनलाइन करने की प्रक्रिया का जायरीनों ने जोरदार स्वागत किया है और अब तक एक लाख से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं।

मुम्बई में आल इंडिया हज उमरा टूर आर्गनाइजर्स एसोसिएशन की बैठक के दौरान नकवी ने कहा कि भारत में पहली बार आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गयी है । इसी महीने हज का मोबाइल एेप भी लाँच किया गया है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगों को पारदर्शिता के साथ हज करने का मौका मिलेगा । हज के लिए आवेदन प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू हो गयी है और आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी है । अब तक तीन लाख से अधिक जायरीन हज के लिए आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं ।

वर्ष 2017 में 34500 से अधिक लोगों को हज करने का मौका मिलेगा। श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय हज 2017 के लिए जायरीनों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए मंत्रालय ने कई कदम उठाये हैं ।

हज आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल/ऑनलाइन करना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि हज 2017 में भारत से 34,500 अधिक यात्री जायेंगे । यह निर्णय उनकी सऊदी अरब की यात्रा के दौरान लिया गया।

उन्होंने बताया कि वर्षों बाद भारत से हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इतनी बड़ी वृद्धि की गयी है। उनकी यात्रा के दौरान सऊदी अरब की सरकार से हाजियों की सुविधाओं, निवास, यातायात, सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई थी।
 

Tags:    

Similar News