ग्वालियर की कनिष्का तोमर ने हरिद्वार में आयोजित कराते चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

हरिद्वार उत्तराखंड में 2 से 4 जून तक कराते डेवलपमेंट द्वारा ऑल इंडिया इन्विटेशन नेशनल कराते चैंपियनशिप आयोजित की गई

Update: 2023-06-08 09:44 GMT

ग्वालियर: हरिद्वार उत्तराखंड में 2 से 4 जून तक कराते डेवलपमेंट द्वारा ऑल इंडिया इन्विटेशन नेशनल कराते चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में ग्वालियर की कनिष्का तोमर ने अपने तीन प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। और एक अन्य सोलो कराते प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल भी प्राप्त किया ।

कनिष्का तोमर ने बताया कि कोच परितोष सर, वीरेंद्र सर, गोविंद सर व दीता मैडम के मार्गदर्शन से और माता रश्मि तोमर के आशिर्वाद और मेहनत से आज उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News