ग्वालियर-अहमदाबाद उड़ान का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया
अकासा एयर की ग्वालियर-अहमदाबाद उड़ान का आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-02 22:46 GMT
ग्वालियर। अकासा एयर की ग्वालियर-अहमदाबाद उड़ान का आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल डॉ. व्ही के सिंह भी वर्चुअल रूप से आयोजन में शामिल हुए और फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई इस नई उड़ान सेवा के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सामाजिक न्याय दिव्यांग कल्याण एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर की जनता बड़ी सौगात देने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया गया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर आयोजित आयोजन में विधायक मोहन सिंह राठौर भी बतौर अतिथि मौजूद रहे,आप को बता दें कि ग्वालियर को अभी तक सात शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है।
ग्वालियर अहमदाबाद हवाई सेवा को अकासा एयर लाइंस शुरू कर रही है। इस एयर लाइंस ने एक साल पहले दो विमानों से सेवा शुरू की थी। 12 महीने में इसमें 20 हवाई जहाज तक की संख्या पहुंच गई है। सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए इस कंपनी ने अब 150 विमानों का आर्डर दिया है।