गुटेरेस ने की केन्या,सोमालिया आतंकी हमलों की निंदा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने केन्या के वजीर काउंटी तथा सोमालिया के मोगादिशु में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है;
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने केन्या के वजीर काउंटी तथा सोमालिया के मोगादिशु में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है। दोनों आतंकवादी घटनाओं में आठ पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग मारे गये थे।
संरा के प्रमुख गुटेरेस ने आज एकजुटता जाहिर करते हुए इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों और केन्या तथा सोमालिया के लोगों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
गौरतलब है कि साेमालिया के मोगादिशु में आतंकवादी समूह अल-शबाब ने शनिवार को कार बम विस्फोट किया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। यह समूह पूर्वी अफ्रीका में सक्रिय है।
केन्या के वजीर काउंटी में शुक्रवार को अत्याधुनिक विस्फोट कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी।