सुब्रोतो कप फुटबॉल में गुरुनानक स्कूल विजेता
सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता होली किग्डम कवर्धा तथा गुरुनानक हॉ. सेक्ड.स्कूल के बीच खेला गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-11 13:26 GMT
रायपुर। सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता जिसका की 5 जुलाई को गुरूनानक हॉ. सेक्ड. ग्राउड में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में फाइनल मैच वर्ग 14 वर्ष में होली किग्डम कवर्धा तथा गुरूनानक हॉ. सेक्ड. स्कूल के बीच खेला गया।
जिसमें कि अपने कुशल खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरूनानक हॉ. सेक्ड. स्कूल के खिलाडियों ने होली किग्डम को 2-0 से पराजित कर मीनि के राज्य स्तरीय प्रतियोगित में स्थान बनाया।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष जरनैल सिंह भाटिया ने एवं खेल शिक्षक योगेश द्विवेदी ने बधाई दी।