गुरुग्राम : अवैध संबंध के विरोध पर पति की हत्या
यहां के सेक्टर- 83 में एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने नृशंसता से हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपनी पत्नी के साथ उसके 'अवैध संबंध' का विरोध किया;
गुरुग्राम। यहां के सेक्टर- 83 में एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने नृशंसता से हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपनी पत्नी के साथ उसके 'अवैध संबंध' का विरोध किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विक्रम यादव पर उसके पड़ोसी रमेश यादव उर्फ टीनू ने सेक्टर-83 के चौराहे पर स्टील रॉड से कई बार हमला किया। टीनू (30) शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित गुरुग्राम में हरियाणा के पशुपालन विभाग से जुड़े एक डॉक्टर का ड्राइवर था।
पीड़ित के बड़े भाई रमेश कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा कि विक्रम, उनकी पत्नी गीत और दो बच्चे सिकंदरपुर (सेक्टर-85) में एक दोमंजिला इमारत में रहते थे।
एफआईआर के मुताबिक, विक्रम ने गीता से 2007 में शादी की थी और आरोपी का गीता के साथ अवैध संबंध था।
कुमार ने कहा कि वे और उनके भाई ने कई बार इस रिश्ते पर आपत्ति व्यक्त की थी और मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे।
कुमार ने अपनी शिकायत में कहा, "टीनू ने मेरे भाई को सेक्टर-83 चौक पर बुलाया और रॉड से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।"
पुलिस ने बताया कि टीनू फरार है, उसकी पत्नी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है। वह हरियाणा से बाहर रहती है।
जांच अधिकारी ने कहा, "विक्रम के शव को पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम परिवार वालों के हवाले कर दिया गया।"