गुरुग्राम : नाराज लोगों ने शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 अवरुद्ध किया
मानेसर में दिल्ली-जयपुर-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित रूप से अस्पताल की लापरवाही से एक 21 वर्षीय युवक की मौत का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने युवक का शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया;
गुरुग्राम। हरियाणा के मानेसर में दिल्ली-जयपुर-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित रूप से निजी अस्पताल की लापरवाही से एक 21 वर्षीय युवक की मौत का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने युवक का शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने युवक के शव को आईएमटी मानेसर चौक पर रखा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 अवरुद्ध हो गया और लंबा जाम लग गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हरियाणा में एमिटी विश्वविद्यालय में बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक यादव को 20 फरवरी को फेफड़ों में परेशानी होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आरोप है कि 'डॉक्टरों की लापरवाही के चलते' गुरुवार को उसकी मौत हो गई। दीपक के एक रिश्तेदार युवक, जो मेडिकल का छात्र है, ने आईएएनएस को बताया कि फेफड़े से फ्लुइड निकालने के दौरान हवा फेफड़े में घुस गई जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रदर्शनकारी चाहते थे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर घटनास्थल पर आएं। प्रदर्शनकारी पारस अस्पताल तथा दीपक का इलाज करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते थे।
पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) अशोक बख्शी ने घटनास्थल पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को अस्पताल और आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद राजमार्ग से जाम हटाया जा सका।
बख्शी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
पारस अस्पताल की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
दीपक का इलाज करने वाले डॉक्टरों के अगुआ अरुणेश कुमार के सहायक नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, "मैं आपका संदेश डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन को भेज दूंगा। उनका मन होगा तो वे आपसे संपर्क कर लेंगे।"