गुर्जर विद्या सभा ने किया प्रोफेसर बने युवाओं का सम्मान
मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों को संचालित करने वाली संस्था गुर्जर विद्या सभा ने दिल्ली विश्वविद्यालय मे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित युवाओं सम्मानित किया;
ग्रेटर नोएडा। मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों को संचालित करने वाली संस्था गुर्जर विद्या सभा ने दिल्ली विश्वविद्यालय मे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित युवाओं को शनिवार सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता गुर्जर विद्या सभा के अध्य्क्ष पूर्व मंत्री वेदराम भाटी ने की व मंच का संचालन सभा के महासचिव एड रामशरण नागर ने किया।
गुर्जर विद्या सभा के महासचिव रामशरण नागर ने बताया कि डॉ देवेंद्र नागर का चयन पर्यावरण विज्ञान विषय मे रामानुज कॉलेज व डॉ अरुणा भाटी का चयन कॉमर्स विषय में शहीद भगतसिंह कॉलेज मे हुआ है जो समाज के लिए गर्व की बात है। पूर्व मंत्री वेदराम भाटी ने इस अवसर पर कहा कि समाज में अब शिक्षा को लेकर लोग जागरूक हुए है व समाज के अनेक युवा विभिन्न सरकारी सेवाओं मे चयनित हो रहे है जो एक अच्छे समाज के लिए सुभ संकेत है।
इस अवसर पर संकल्प संस्था के अध्य्क्ष मास्टर भूपेन्द्र नागर,ब्रहमपाल भाटी,जयप्रकाश नागर,लज्जाराम भाटी,एड सूरजभान भाटी,प्रधान रमेश नागर, जय वीर भाटी सकीपुर,पप्पू भाटी,चरणजीत नागर,कुलदीप भाटी,राजेश मैनेजर,श्याम सिंह भाटी,बलवीर आर्य देवेन्द्र टाइगर डॉ उदय वीर, सतीश नम्बरदार, मास्टर माम राज नागर, मास्टर सुदेश भाटी ,उदयपाल टाइगर,रोहित मत्ते गुर्जर,सुमित बैसोया,सनी नागर,मनोज नागर आदि लोगो की उपस्थिति रही।