बकाएदारों की सूची में नाम आने से गुलमोहर नागरिकों में आक्रोश

गुलमोहर  एनक्लेव राकेश मार्ग आरडब्ल्यूए का एक नया कारनामा उन्होंने एक आवश्यक सूचना के रूप में एक बोर्ड लगाया है जिसमें 21 लोगों को चिन्हित किया है;

Update: 2017-09-22 14:28 GMT

गाजियाबाद। गुलमोहर  एनक्लेव राकेश मार्ग आरडब्ल्यूए का एक नया कारनामा उन्होंने एक आवश्यक सूचना के रूप में एक बोर्ड लगाया है जिसमें 21 लोगों को चिन्हित किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि गुलमोहर एनक्लेव के सम्मानित एवं समृद्ध मरम्मत चार्ज के बकायेदारों की सूची में नाम आने से गुलमोहर के नागरिकों में आक्रोश जागृत हो गया है तथा कुछ जिन लोगों के नाम हैं उन्होंने वह पेंट के द्वारा मिटा दिया हैं।

लेकिन आरडब्ल्यूए द्वारा उन नामों को दोबारा लिखवा दिया जाता है जिससे एक लड़ाई का माहौल गुलमोहर एंक्लेव में बना हुआ है और कभी भी किसी भी टाइम किसी भी प्रकार का कोई भी तनाव हो सकता है जिन लोगों के नाम इस बोर्ड पर लिखे गए हैं जब उनमें से कुछ निवासियों से संपर्क किया कि क्या गुलमोहर एनक्लेव आरडब्ल्यूए ने उनको नोटिस दिया है ।

तो उन्होंने साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह मानहानि का दावा करेंगे।  20 नंबर पर एक महिला के नाम से 12400 रुपय दर्शाए गए हैं सूत्रों से पता चला है कि उक्त महिला की किसी बड़ी बीमारी से मौत हो चुकी है और एक आरडब्ल्यूए के बड़े पदाधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि उक्त महिला का मरम्मत  भी आ चुका है लेकिन फिर भी उनका नाम इस पर अंकित है।

Tags:    

Similar News