​​​​नितिन पटेल ने 172179.24 करोड़ का बजट पेश किया

गुजरात के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने आज वर्ष 2017-18 के लिए 172179.24 करोड रूपये के योजना आकार वाला बजट पेश किया जो पिछले साल की तुलना में 20327.31 करोड रूपये ज्यादा है।;

Update: 2017-02-21 15:49 GMT

गांधीनगर।  गुजरात के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री ​​​​नितिन पटेल ने आज वर्ष 2017-18 के लिए 172179.24 करोड रूपये के योजना आकार वाला बजट पेश किया जो पिछले साल की तुलना में 20327.31 करोड रूपये ज्यादा है।

इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस बजट में कई लोकलुभावन योजनाओं और सहायता, सब्सिडी आदि का प्रावधान किया गया है।

 पटेल ने 12 वीं की परीक्षा पास कर आगे अध्ययन के लिए नामांकन लेने वाले करीब साढे तीन लाख छात्रों को मात्र एक हजार रूपये में टैबलेट मुहैया कराने, किसानों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर सहकारी बैंकों से रिण दिलाने, वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थाटन के लिए राज्य परिवहन निगम यानी एसटी बसों में 50 प्रतिशत किराया छूट देने वाली श्रवण तीर्थ दर्शन योजना, पांच हजार से अधिक अनुदानित स्कूलों की सात लाख 44 हजार से अधिक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, स्कूल जाने वाली गरीब छात्राओं के माता पिता के लिए भी मुफ्त भोजन की व्यवस्था वाली अन्न त्रिवेणी योजना आदि की घोषणा की। 
 

Tags:    

Similar News