गुजरात: वलसाड में पावर हाउस में लगी आग
गुजरात में वलसाड सिटी क्षेत्र में पावर हाउस के गोदाम में आज आग लग गयी, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही है
By : एजेंसी
Update: 2019-01-28 17:50 GMT
वलसाड। गुजरात में वलसाड सिटी क्षेत्र में पावर हाउस के गोदाम में सोमवार को आग लग गयी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
पुलिस ने बताया कि अटक पारडी पावर हाउस के गोदाम में दोपहर बाद किसी कारण से आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
तब तक गोदाम में रखे कुछ कागज के पुट्ठे वाले बिजली के मीटर के बॉक्स जलकर राख हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।