गुजरात संपूर्ण रूप से वीवीपैट के जरिये मतदान वाला पहला बडा राज्य बनेगा
गुजरात विधानसभा के इस साल होने वाले चुनाव में राज्य के सभी 50128 मतदान केन्द्रों पर वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की पर्ची वाली प्रणाली युक्त ईवीएम के जरिये मतदान होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 22:28 GMT
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के इस साल होने वाले चुनाव में राज्य के सभी 50128 मतदान केन्द्रों पर वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की पर्ची वाली प्रणाली युक्त ईवीएम के जरिये मतदान होगा।
इसके साथ ही पूरी तरह वीवीपैट प्रणाली से मतदान वाला गुजरात देश का पहला बड़ा राज्य बन जायेगा।