गुजरात: सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

गुजरात में वडोदरा जिले के करजण क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।;

Update: 2018-04-21 17:02 GMT

वडोदरा।  गुजरात में वडोदरा जिले के करजण क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि वडोदरा-भरूच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेथाण गांव के निकट सुबह एक टेम्पो का टायर अचानक फट गया जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पास चल रही कार से जा टकराया। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वलसाड निवासी जीवनबेन (67) और दर्शाबेन (39) की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वह बारवा गांव शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर की ओर लौट रहीं थीं।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News