गुजरात: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

  गुजरात में नर्मदा जिले के राजपीपला क्षेत्र में आज एक सडक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी।;

Update: 2018-04-29 17:45 GMT

नर्मदा।  गुजरात में नर्मदा जिले के राजपीपला क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि राजपीपला-मुवी राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर दोपहर को वडोदरा से महाराष्ट्र के धुलिया की ओर जा रही एक निजी मिनी बस और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गयी।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार बोरिदा गांव निवासी हरिशभाई वसावा (25), दादूभाई वसावा (28) और गणेशभाई वसावा (25) की मौके पर मौत हो गयी। तीनों बोरिदा से मोटरसाइकिल पर विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News