गुजरात : गिर में शेरनी का शव बरामद
किसान खीमाभाई मंसीभाई भोला ने आज अपने खेत में इस मरी हुई शरेनी को देखा। इसके शावकों के बारे में पता लगाया जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 16:36 GMT
गांधीनगर। गुजरात के वन विभाग ने गिर में एक शेरनी का सड़ा-गला शव बरामद किया है।
उसकी मौत के कारणों का हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसके तीन शावकों की तलाश की जा रही है।
गिर के तलाल में अंबलाश क्षेत्र के एक किसान खीमाभाई मंसीभाई भोला ने आज अपने खेत में इस मरी हुई शरेनी को देखा। इसके शावकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
अक्टूबर में, 11 से 12 दिनों की अल्पावधि में 23 शेर मृत पाए गए थे। इनमें से कुछ शेर खतरनाक कैनाइन डिस्टेंपर वायरस(सीडीवी) से ग्रसित पाए गए थे।
मौजूदा मामला वन विभाग के अधिकारियों के बीच चिंता का सबब बन गया है।