गुजरात : कुछ स्थानों पर भारी वर्षा

गुजरात में आज भी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई

Update: 2017-07-17 23:04 GMT

गांधीनगर। गुजरात में आज भी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई।

अमरेली जिले के बाबरा, लाठी, सावरकुंडला में ढाई से साढे चार ईंच तक वर्षा हुई जबकि वलसाड के कपराडा समेत कुछ अन्य इलाकों में भी चार ईंच वर्षा दर्ज की गई।

15 से अधिक तालुका में शाम छह बजे तक दो ईंच से अधिक बरसात दर्ज की गयी जिसमें जामनगर का जोडिया और ध्रोल भी शामिल हैं जहां दो दिन पहले अति भारी बारिश के चलते बाढ जैसा माहौल है।

आज एक सौ से अधिक तालुका में बरसात दर्ज की गई। इसमें करीब 35 में एक ईंच के आसपास बरसात हुई। वर्षा प्रभावित राजकोट, सुरेंन्द्रनगर, मोरबी के कई इलाकों में भी आज बरसात दर्ज की गई।

उधर एनडीआरएफ की टीमे अब भी वलसाड, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, बनासकांठा, जामनगर में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मौसम विभाग ने कल के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी नहीं की है पर बंगाल की खाडी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र के चलते गुजरात में तीन चार दिन में फिर से भारी वर्षा हो सकती है।

अब तक राज्य में मानसूनी वर्षा का आंकडा 39 प्रतिशत तक पहुंच गया है जबकि कच्छ क्षेत्र में यह आंकडा करीब 52 प्रतिशत हो गया है।
वर्षा की मात्रा के लिहाज से दक्षिण गुजरात सबसे आगे है।

Tags:    

Similar News