गुजरात: नकली बम बरामद
गुजरात में राजकोट जिले के लोधिका क्षेत्र में रविवार को नकली बम करामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-15 17:20 GMT
राजकोट । गुजरात में राजकोट जिले के लोधिका क्षेत्र में रविवार को नकली बम बरामद किया गया।
पुलिस उप निरीक्षक एच पी गढवी ने बताया कि मेटोडा जीआईडीसी स्थित सत्यायी टेक्नो कंपनी के मिटिंग रूम के शौचालय की छत पर सुबह पानी गरम करने का हीटर लेने चढे मजदूर ने सुरक्षा गार्ड को घड़ी जैसा संदिग्ध सामान पड़े होने की जानकारी दी।
सुरक्षा गार्ड ने तुरंत छत से संदिग्ध बम को उतार कर कंपनी से दूर बाहर फेंक दिया और कंपनी के मालिक को इसकी सूचना दी।
बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते मौके पर पहुंच गये और संदिग्ध बम को निष्क्रिय करने में लग गये। जांच करने के बाद पता चला कि यह बम नकली है जो कि सिमेंट और मिट्टी से बना हुआ है।
पुलिस मामला दर्ज करके नकली बम बनाकर रखने वाले की तलाश कर रही है।