बैंक डकैती और तीन हत्याओं में वांछित आरोपी को गुजरात ऐ टी एस ने किया गिरफ्तार

गाडरारोड थाना क्षेत्र में रहने वाले शक्तिदान गुजरात ए टी एस टीम की मांग और वर्ष 1982 में बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में वांछित था।;

Update: 2020-07-10 13:33 GMT

बाडमेर । राजस्थान में सरहदी जिले बाडमेर के गडरारोड थाना क्षेत्र में गुजरात ए टी एस ने बडी कार्यवाही करते हुए चार दशक पहले के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में वांछित आरोपी को आज गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गाडरारोड थाना क्षेत्र में रहने वाले शक्तिदान गुजरात ए टी एस टीम की मांग और वर्ष 1982 में बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में वांछित था। जिसे बाडमेर पुलिस ने तस्दीक के बाद ए टी एस को गुजरात को सौंपा।

उन्होंने बताया किगुजरात पुलिस की एटीएस टीम आरोपी को लेकर गुजरात रवाना हो गई।
 

Full View

Tags:    

Similar News